मेडिकल कॉलेज में किया नरसिंह दास सोनी का देहदान
जोधपुर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 99वें एपिसोड में देहदान के लिये आम जन से संकल्प लेने का आह्वान किया था। ग्लोबल सोसाइटी के सत्यनारायण सोनी ने अपने पिता नरसिंह दास सोनी का पिछले माह चार अप्रैल को देहदान का संकल्प पत्र भरवाया था। आज नरसिंह दास सोनी के आकस्मिक निधन पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दिलीप कच्छवाहा के सानिध्य में मेडिकल कॉलेज में देहदान किया गया।
ये भी पढें- निर्माणाधीन भवन पर तराई करते लगा करंट,श्रमिक की मौत
ग्लोबल रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी ने बताया कि उनके ससुर नरसिंह दास सोनी का आज निधन होने पर मेडिकल कॉलेज में सुबह 11 बजे देहदान किया गया। देहदान के समय पुत्र सत्यनारायण सोनी,परिजन,समाज के प्रबुद्धजन एव स्वर्णकार समाज के अखिल भारतीय अध्यक्ष दौलत राम सोनी भी उपस्थित थे। नरसिंह दास सोनी के पुत्र सत्यनारायण सोनी व उनकी पत्नी किरण सोनी पिछले 18 वर्षों से रक्तदान भी कर रहे हैं तथा इन दोनो ने भी 4 अप्रैल को देहदान का संकल्प पत्र भरा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
