Doordrishti News Logo

झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस की वर्दी के बटन तोड़े,कांस्टेबल की अंगुली चबाई

-फिर हुआ पुलिस पर हमला

-झालामंड आदर्श नगर में पुलिस पर हमला,

-आरोपी फरार

जोधपुर,कमिश्नरेट में पुलिस पर हमले जारी है। पूर्व में दो वारदात हो चुकी है। एक बार फिर कांस्टेबल की वर्दी के बटन तोडऩे,गिरेबान में हाथ डालने के साथ अंगुली को चबा दिया गया। पुलिस झगड़े की सूचना पर मौके पर गई थी। इसमेें अब दो प्रकरण दर्ज हुए हैं। राजकार्य में बाधा के साथ एक महिला ने भी आरोपियों के खिलाफ मारपीट और एससीएसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज करवाया है। घटना में कुड़ी पुलिस की तरफ से अग्रिम जांच जारी है। आरोपी सगे भाई हैं और वारदात के बाद से ही फरार हैं। घटना बुधवार की रात को होना बताया गया है।

पूरी कहानी यहां पढ़ें –जोजरी नदी निर्माणाधीन पुल के नीचे पानी में मिला युवक का शव

कुड़ी पुलिस ने बताया कि बुवार की रात सवा दस बजे झालामंड स्थित आदर्श नगर में झगड़े की सूचना पर थाने के कांस्टेबल चालक चंपालाल, महिपाल एवं चेतक के हैडकांस्टेबल पुखसिंह वहां पहुंचे। यहां आदर्श नगर के रहने वाले अशोक प्रजापत और उसका भाई लखपत प्रजापत और 7-8 अन्य लोग एक महिला लालीदेवी और उसके पति राजेश मीणा से झगड़ा कर रहे थे। इस पर पुलिस वहां साढ़े दस बजे के आस पास पहुंचे। झगड़ा करने वाले लोगों से समझाइश कर रही थी और शांति बनाने को कह रही थी। तब लखपत और उसके भाई अशोक ने कांस्टेबल चंपालाल को वर्दी पकड़ कर खींचा और बटन तोड़ दिए। फिर अशोक ने कांस्टेबल महिपाल के बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली को दांतों से चबा दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस बारे में कांस्टेबल चालक चंपालाल की तरफ से कुड़ी थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का मामला दर्ज करवाया है। महिला लालीदेवी ने भी आरोपी भाईयों अशोक एवं लखपत प्रजापत के खिलाफ पति से शराब के नशे में मारपीट करने और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। आरोपी परिवादियां के पति से वहां आकर रहने का कारण पूछने के साथ आधार कार्ड मांग रहे थे। कुड़ी पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

पूरी कहानी पढ़ें- जोजरी नदी निर्माणाधीन पुल के नीचे पानी में मिला युवक का शव

दो बार पहले भी पुलिस पर हमला
सनद रहे कि कुछ दिन पहले बनाड़ थाना क्षेत्र में आयुर्वेद विश्वविद्यालय रोड पर कार चालक ने इंटरसेप्टर पर लगे कांस्टेबल पर हमला कर कार को चढ़ाया था। हाल ही में तीन दिन पहले रोटरी सर्किल पर भी यातायात सिपाही को कार के बोनट पर चालक घसीटता हुआ लेकर गया था। पुलिस पर हमले लगातार बढ़ रहे है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों को पुलिस का भय भी नहीं सता रहा है।

एक बार ही करना है एप इंस्टॉल हर खूब मोबाइल पर होगी http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews