केन्द्रीय कारागृह में किया साप्ताहिक निरीक्षण
जोधपुर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के आदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश,जोधपुर महानगर चन्द्र शेखर शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जोधपुर महानगर के सचिव व अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह सांदू द्वारा मंगलवार को केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक राजपाल सिंह व जेलर मनोहर सिंह उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- होटल में घुसकर मारपीट,तोड़फ़ोड़ और लूटपाट
अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह सांदू ने कारागृह में साफ- सफाई व्यवस्था की जानकारी ली तथा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सांदू ने बंदियों से संवाद किया व उनके प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews