एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहा आरोपी छह माह बाद गिरफ्तार
जोधपुर,शहर की सरदारपुरा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में छह माह से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से अब पूछताछ की जा रही है।थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि 14 अगस्त 2022 को थानाधिकारी शास्त्रीनगर द्वारा मुखबिर की इतला अनुसार सेक्शन 7 न्यू पावर हाउस रोड निवासी नरेन्द्र करेसिया पुत्र बाबुलाल दाधीच को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया था। आरेापी नरेन्द्र करेसिया द्वारा अवैध गांजा मोरस निवासी तोसाराम उर्फ रोशन से खरीदना बताया।
ये भी पढ़ें- पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने व पत्रकार नीति बनाने की मांग
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम प्रोबेशनर एसआई लक्ष्मी, शकील खान,राजेन्द्र पटेल,कैलाश राजपुरोहित,राजाराम डूडी का गठन किया गया। आरोपी जंगली क्षेत्र में निवास करने के कारण पुलिस के हाथ नहीं लग पाया रहा था। वांछित अपराधी तोसाराम गरासिया की तलाश पिण्डवाडा एरिया में की जाकर दस्तयाब किया गया। उसके खिलाफ पिंडवाडा में चोरी प्रकरण में चालान हो रखा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews