टॉप 10 में वांछित तीन अभियुक्त सहित अन्य गिरफ्तार
जोधपुर,शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार में फरार अभियुक्तों को पकड़ा है। इसमें तीन आरोपी टॉप टेन में वांछित थे। थानाधिकारी ने बताया कि अभियान आपरेशन वज्र प्रहार के तहत थाना स्तर पर टीम का गठन कर टॉप-10 में वांछित व मफरूरी 4 मुल्जिम तथा 1 स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। तीन आरोपी जालोर से दस्तयाब कर लाया गया है।
आरेापी कमलेश,मनोहरराम व श्रवण कुमार के द्वारा अलग-अलग लोगों की फर्म के नाम फर्जी जीएसटी पंजीयन कर बोगस तथा फर्जी तरीके से बिलिंग कर जीएसटी में चोरी करना तथा धोखाधड़ी करने के मुल्जिम हैं।
ये भी पढ़ें- पोस्टर का विमोचन,21 को निकलेगी भव्य शोभायात्राा
एक और आरोपी कमलेश दो प्रकरणो में वाछित मुल्जिम है। 21 सेक्टर निवासी महेश पुरोहित स्थाई वारंटी है। एक वांछित मुल्जिम मनोहसिंह चारण द्वारा डालीबाई सर्किल सीएचबी के पास हुई कपड़े की गाठों को लूट कर ले जाने पर ट्रक का खलासी था। यह बासनी चोलावतान भोपालगढ़ का रहने वाला है। आरोपियों को पकडऩे में एसआई फगलूराम,हैडकांस्टेबल प्रेम चौधरी,शंकरलाल,कांस्टेबल प्रेमाराम,प्रेम एवं वीराराम की टीम का गठन किया गया था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews