Doordrishti News Logo

जांच एजेंसी ने मुझे दोषी नहीं माना- शेखावत

मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ मानहानि केस में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने दर्ज कराए बयान

जोधपुर,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने होली के दिन छह मार्च सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मानहानि केस में बयान दर्ज कराया। शेखावत ने स्पष्ट कहा कि मूल चार्जशीट या एसओजी द्वारा पेश दो सप्लीमेंट्री चार्जशीट्स में किसी भी तरह से मुझे दोषी नहीं माना है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि मूल चार्जशीट या एसओजी द्वारा पेश दो सप्लीमेंट्री चार्जशीट्स,जो फरवरी में ही अंतिम चार्जशीट प्रस्तुत की गई थी, उनमें किसी भी तरह से जांच एजेंसी ने मुझे दोषी नहीं माना है, लेकिन मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने बात करते हुए मुझे अभियुक्त करार दिया। न केवल मुझे, अपितु मेरे परिवारजनों को भी अभियुक्त कहा। 21 फरवरी को सारी हदें पार करते हुए मुख्यमंत्री ने मुझे, मेरी पत्नी,मेरे पिता और मेरी दिवंगत माता,सबके खिलाफ जुर्म प्रमाणित हो गया है,ऐसा वक्तव्य उन्होंने दिया है। इन सभी विषयों को मैं न्यायालय के समक्ष अपने बयान दर्ज कराते हुए लाया हूं।

ये भी पढ़ें- पुलिस लाइन में जमकर थिरके पुलिस अधिकारी और जवान

निवेशकों को उनका पैसा वापिस मिलना चाहिए ही

संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के पीडि़तों से मुख्यमंत्री के एक दिन पहले फिर मिलने के सवाल पर शेखावत ने कहा कि निश्चित रूप से उन्हें मिलना चाहिए। केवल संजीवनी पीडि़तों से ही नहीं,अपितु आदर्श कोऑपरेटिव सोसाइटी, जिसका घोटाला पुलिस और मुख्यमंत्री कहते हैं कि 12 हजार करोड़ रुपए का है। नवजीवन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी,साईंकृपा को-ऑपरेटिव सोसाइटी और उसके जैसी लगभग 10 से 12 क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी,जिनमें करीब 14-15 हजार करोड़ रुपए निवेशकों का डूबा है।

शेखावत ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से एक प्रश्न करना चाहता हूं,जो सबसे बड़ी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी,जिसके गबन की राजस्थान की एसओजी जांच कर रही है,आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी,जिसके करीब 20 लाख से ज्यादा निवेशक हैं,उनके निवेशकों से मुख्यमंत्री जी कभी नहीं मिलते,न ही उनके निवेशक मुख्यमंत्री जी के पास में पहुंच पाते हैं।

ये भी पढ़ें- 100 करोड़ रुपए का लोक कलाकार संबल कोष का गठन

साईंकृपा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की जांच डंप कर दी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साईंकृपा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी,जो मुख्यमंत्री की ही पार्टी के पदाधिकारी चलाते थे,जिन पर केस भी रजिस्टर्ड हुए हैं। केसों में पुलिस ने जुर्म प्रमाणित भी माना है,लेकिन उसकी जांच एसओजी में लाकर डंप कर दी। उस पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।ऐसी सारी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों से वो नहीं मिलते हैं।

केवल एक ही क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों के साथ मिलकर,उनके एजेंट्स के साथ मिलकर,जो प्राथमिक रूप से धरातल से पैसा उगाकर को-ऑपरेटिव सोसाइटी में जमा कराते थे,इस नाते वह सीधे संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़े थे,न केवल जुड़े थे,अपितु अपराध के सहयोगी भी थे। उनके साथ में बैठकर और मिलकर ऐसे वक्तत्व देते हैं, जिनका कोई आधार नहीं है।

ये भी पढ़ें- महिला को गला घोटकर मारने का आरोप

साल 2019 में कानून बनाया गया था

शेखावत ने कहा कि राजस्थान की इन सारी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी, जैसा मैंने चर्चा की है। जैसा बार-बार मुख्यमंत्री ने अपने वक्तत्व में कहा है। जांच एजेंसी के लोगों ने भी अपने स्टेटमेंट में कहा है। उनमें लाखों लोगों का निवेश प्रभावित हुआ है। मैं एक बात पूछना चाहता हूं, उनके पैसे को लौटाने के लिए जो कानून भारत सरकार ने ऐसे सारी को-ऑपरेटिव सोसाइटी या अनरेग्युलेटेड डिपॉजिट्स जहां होते हैं,उनको लेकर वर्ष 2019 में कानून बनाया था,जिस कानून के माध्यम से निवेशकों को उनका पैसा शीघ्रता के साथ दिलाया जा सकता है,उस कानून के मुताबिक कार्रवाई करने की चेष्टा राजस्थान सरकार क्यों नहीं कर रही है? राजस्थान सरकार को उस कानून के अनुरूप मल्टीस्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के प्रकरणों की जांच तुरंत सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए।

केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा की जानी चाहिए, ताकि सक्षम न्यायालय उनकी संपत्तियों को अटैच करके,उनको बेचकर लोगों के पैसे का भुगतान कर सके। उन्होंने कहा कि द बैनिंग ऑफ अनरेग्युलेटेड डिपॉजिट स्कीम एक्ट 2019 को राजस्थान में घोषित करने के बावजूद उसके तहत जांच को आगे बढ़ाकर लोगों को पैसा दिलाने के बजाय इसको एक राजनीतिक हथियार के रूप में काम करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? इसका जवाब ऐसी भेंट के समय में, ऐसी प्रायोजित मीटिंग्स के समय अवश्य देना चाहिए।

कानून के खिलाफ आचरण और व्यवहार राजस्थान की सरकार क्यों कर रही है? 

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राजस्थान और राजस्थान के बाहर लाखों ऐसे निवेशक,जिन्होंने इन सारी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में अपना पैसा गंवाया है। उनके पैसे को वापस भुगतान कराने के लिए जो कानून देश में आज की तारीख में लागू है,उस कानून के खिलाफ आचरण और व्यवहार राजस्थान की सरकार क्यों कर रही है? क्यों करके उन गरीब भोले-भाले निवेशकों के सामने अपने घडिय़ाली आंसू बहाकर अपने राजनीतिक लाभ में कहीं उनका नुकसान करने की कोशिश वह क्यों कर रहे हैं? इसका जवाब उनको देना चाहिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

राजस्थान के 78 उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित,जोधपुर के ओमाराम का सम्मान

November 21, 2025

जोधपुर में बेस्ट बीएलओ ऑफ द डे

November 21, 2025

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025