- 10 सूत्रीय मांगों में से 6 पर बनी सहमति
- कुलपति ने मांगों पर एक पत्र जारी करने का दिया आश्वासन
जोधपुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पिछले 14 दिनों से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है जिसके चलते मंगलवार को कुलपति के कार्यालय आने पर गेट पर छात्रों ने गाड़ी के आगे लेट कर प्रदर्शन किया।
उन्हें पुलिसकर्मियों ने वहां से हटाकर कुलपति को कार्यालय के अंदर पहुंचाया कुलपति ने वार्ता के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को अपने कार्यालय में बुलाया तथा उनके द्वारा 10 सूत्री मांग पर कई मांगों पर सहमति बनी 10 मांगों पर से 6 मांगों पर सहमति बनी तथा चार मांगों पर विचार के लिए रखा गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य त्रिवेंद्रपाल सिंह ने बताया कि कुलपति ने उनकी मांगों को लेकर एक पत्र जारी करने का आश्वासन दिया है। तत्पश्चात धरने की समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अविनाश खारा, कैलाश, उरमीत, निखिल, अभिमन्यु, रवि, सचिन, हनुमान चौधरी, राजवीर, मांगू सिंह, मयंक शर्मा, लक्ष्य उपस्थित थे।