Doordrishti News Logo

पेपर माफिया के खिलाफ रणनीति और पुख्ता सूचना पर रहेगा फोकस- आईजी जयनारायण

क्रिमिनल इंटेलीजेंस को दिया जाएगा बढ़ावा

जोधपुर,पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण ने कहा कि आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय बना रहे इसके लिए पुलिसिंग कम्युनिटी को बढ़ावा दिया जाएगा। समय पर पुलिस का रेस्पांस एवं मूवमेंट बने इसके लिए सूचना तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। पेपर मापियाओं के खिलाफ रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा। वे जोधपुर पुलिस रेंज के आईजी पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- महिला से तीन युवकों ने किया गैंग रेप,वीडियो वायरल

आईजी जयनारायण ने कहा कि पेपर माफिया आज सबसे बड़ी चुनौती है, इसके लिए गिरोह के बारे में पुख्ता सूचना के साथ रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा। नशे के कारोबारियों पर अंकुश के लिए क्रिमिनल इंटेलीजेंस का बढ़ावा देकर सख्त रूप अख्तियार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसा की आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय के लिए पुलिस जानी जाती है उसके लिए पुलिस कम्युनिकेटिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।आईजी जयनारायण ने कहा कि समय पर पुलिस का रेस्पांस हो एवं बेहतर मूवमेंट बने इसके लिए रेंज के थानों की पुलिस को त्वरित सूचना मिले ऐसा प्रयास हर वक्त रहेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: