Doordrishti News Logo

जोधपुर, एनजी क्लब ने महादेव क्लब को सीधे 2 सीटों में 25-21 व 25- 18 से पराजित कर स्व.अशोक बोहरा एवं विकास बोहरा स्मृति पुष्करणा शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।

Awards given to winners in shooting volleyball competition

बोहरा ब्रदर्स के तत्वावधान में राम ऋषि आश्रम गड्डी मैदान में खेले गए फाइनल मैच में महादेव क्लब के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन एनजी क्लब के युवा खिलाड़ियों ने अपने दमखम से मैच जीत लिया। समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम (दक्षिण) के आयुक्त विवेक व्यास एवं अध्यक्ष डॉ अविनाश हर्ष ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। एनजी क्लब के खिलाड़ी अनिमेष व्यास को बीके. व्यास स्मृति सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब तथा महादेव क्लब के अनिल व्यास को मैन ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी ढ़ी गई। मुख्य अतिथि विवेक व्यास ने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार जीत खेल का एक पहलू है लेकिन उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन ही खेल भावना को प्रदर्शित करता है। दोनों ही टीमों का खेल प्रदर्शन अच्छा रहा ऐसी प्रतियोगिताओं के निरंतर आयोजनों से खेल प्रतिभाएं उभर कर आती है। समारोह अध्यक्ष डॉ अविनाश हर्ष ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए खेल जरूरी है हर बालक को किसी न किसी खेल में हिस्सा लेना चाहिए। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है इससे पूर्व समाज के वरिष्ठ खिलाड़ी सूरज नारायण व्यास,अशोक पुरोहित, अनिल छंगाणी, जुगल पुरोहित, राकेश बोहरा, जुगल पुरोहित, राजकुमार व्यास, शिवजी, बोहरा तथा मैच निर्णायक प्रेम सिंह सोढा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन सुनील बोहरा एवं मंडल बोहरा ने किया।