बीएसएफ एसटीसी एएसआई के खाते से 29 हजार पार

क्रेडिट कार्ड खाते से अंजान शख्स ने निकाली राशि

जोधपुर,सीमा सुरक्षा बल एसटीसी विभाग के एएसआई के क्रेडिट खाते से अज्ञात शख्स ने 29 हजार से ज्यादा की रकम निकाल ली। यह रकम दो बार में निकाली गई। जबकि उन्होंने न तो किसी को ओटीपी नंबर दिए और न ही कोई जानकारी अन्य को दी गई। मंडोर थाने में अब धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- नायक ने किया सेंड स्टोन क्वारी लाइसेंस क्षेत्र व प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण

मंडोर पुलिस ने बताया कि मूलत:- भीलवाड़ा के जहाजपुर स्थित भवानीपुरा हाल बीएसएफ एसटीसी में एएसआई के पद पर कार्यरत फूलचंद मीना पुत्र भूरालाल की तरफ से धोखाधड़ी में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनका एक बैंक एकाउंट एसबीआई में है। जिससे एक क्रेडिट कार्ड जारी हो रखा है। किसी शातिर ने उनके क्रेडिट कार्ड एकाउंट का मिस यूज करते हुए दो बार में खाते से 29 हजार 128 रुपए निकाल लिए। जबकि उन्होंने इस बारे में किसी को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई थी। रकम 19 जनवरी से लेकर 2 फरवरी के बीच निकाली गई। कल इस बारे में उन्हें पता लगने पर रिपोर्ट दी। पुलिस इसमें पड़ताल में जुटी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews