रेलवे दो स्पेशल ट्रेन का सञ्चालन करेगी
मुम्बई सेट्रल-भगत की कोठी-उधना (3 ट्रिप) व उधना-हिसार-मुम्बई सेट्रल (3 ट्रिप) एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
जोधपुर,रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-भगत की कोठी (जोधपुर)-उधना एवं उधना-हिसार-मुम्बई सेट्रल स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार ये गाड़ियों का संचालन किया जाएगा।
1-गाड़ी संख्या 09093, मुम्बई सेट्रल-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 4,11 व 18 फरवरी को मुम्बई सेट्रल से शनिवार को 9.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को 9.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09094,भगत की कोठी (जोधपुर)-उधना स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 5,12 व 19 फरवरी को भगत की कोठी से रविवार 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार को 7.00 बजे उधना पहुॅचेगी।
ये भी पढ़ें- दोहरीकरण कार्य से रेल सेवा प्रभावित
2-गाडी संख्या 09091,उधना-हिसार स्पेशल ट्रेन 8,15 व 22 फरवरी को उधना से बुधवार को 01.10 बजे रवाना होकर 22.25 बजे हिसार पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09092, हिसार-मुम्बई सेट्रल स्पेशल ट्रेन 9,16 व 23 फरवरी को हिसार से गुरुवार को 00.15 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को 4.30 बजे मुम्बई सेट्रल पहुॅचेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews