Doordrishti News Logo

जोधपुर पहुंचा वायुसैनिक लापता, गुमशुदगी दर्ज

जोधपुर,उत्तरलाई बाड़मेर में कार्यरत वायुसैनिक ट्रेन से 28 जनवरी को जोधपुर पहुंचा था। यहां मुदित मेंशन पाल रोड से वह लापता हो गया। वह न तो घर आया और न ही ड्यूटी पर पहुंचा। इस पर अब कारपोल की तरफ से देवनगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवायी गई है। पुलिस अब कंपनी प्लाटून जवान की तलाश में लगी है।

ये भी पढ़ें- श्रम एवं रोजगार मंत्रालय व जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक

देवनगर पुलिस ने बताया कि एयरर्फोस के कॉरपोल अमित सिरसाट की तरफ से गुमशुदगी दी गई। इसमें बताया कि हिमाचल प्रदेश के चाबा स्थित टूंडी भतियात का रहने वाला वायुसैनिक किशनसिंह पुत्र जसोल एडीएसी यूनिट प्लाटून सी/ओ में उत्तरलाई वायुसेना में कार्यरत है। वह 28 जनवरी की सुबह जोधपुर आया था। यहां मुदित मेंशन पाल रोड से वह लापता हो गया। वह न तो ड्यूटी पर आया और न ही घर पहुंचा है। दो दिन तक उसकी तलाश करने पर नहीं मिला। इस पर सोमवार को इसकी गुमशुदगी पुलिस में दी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews