Doordrishti News Logo

सावित्रीबाई फूले शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह 29 को

जोधपुर,शहर में दलित व आदिवासी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को सावित्रीबाई फूले शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- वैभव ने संभाला आरसीए का पदभार

यह समारोह मेडिकल कॉलेज के पास रोटरी सर्कल स्थित रोटरी क्लब में आयोजित किया जाएगा। समारोह में दलित व आदिवासी वर्ग की छात्राएं जो उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर रही हैं उनको सम्मानित किया जायेगा, जिससे अन्य दलित बालिकाओं में यह संदेश मिलेगा कि उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करना बहुत जरूरी है। आज भाजपा नेता राम किशोर गहलोत, कुसुम कंवर व पूरन कंवर ने इस सम्मान समारोह के पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर पवन मिश्रा, भागीरथ सर्वा,यश मिश्रा,विरम गुर्जर आदि उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: