-हिन्दू सेवा मंडल की बैठक
जोधपुर,हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर की साधारण सभा बैठक मंगलवार को होटल घूमर में हुई। इस बैठक में कई निर्णय पदाधिकारियों द्वारा लिए गए।
हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर के सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत ने बताया कि मण्डल की साधारण सभा की बैठक मण्डल के प्रधान महेश जाजड़ा की अध्यक्षता में होटल घूमर में हुई। इस बैठक में सर्व सम्मति से आठ प्रस्तावों पर विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया। 1-संविधान संशोधन करते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्यवाही का निर्णण लिया गया। इसके अलावा मण्डल के सदस्यता नवीनीकरण का अनुमोदन किया गया।
ये भी पढ़े- अनुकंपा नियुक्ति कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा 18 को
वर्ष 2018, 2019, 2020, 2021, 2022 का आय-व्यय पुस्तक वितरण की गई। स्वर्गाश्रम के विकास कार्य के लिए स्वीकृति दी गई और मानचित्र का अवलोकन करते हुए स्वीकृति दी गई। गुलाब सागर भवन को जनोपयोगी कार्य के लिए (धर्मशाला) बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई। आगामी वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट स्वीकृत किया गया। इस अवसर पर कानूनी सलाहकार हस्तीमल सारस्वत, उपप्रधान लख्मीचंद किशनानी, प्रधानमंत्री कैलाश जाजू,संस्कार मंत्री राकेश गौड़,डॉ.भैरूप्रकाश दाधीच, कोषाध्यक्ष राकेश सुराणा एवं महेश जाजड़ा उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews