was-caught-trying-to-sell-illegal-weapons-in-a-bag

बैग मेें अवैध हथियार लेकर बेचने की फिराक में था पकड़ा गया

जोधपुर,शहर की डांगियावास पुलिस ने अवैध पिस्टल व दो कारतूस के साथ एक को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक बैग में यह हथियार लेकर घूम रहा था और बेचने की फिराक में था। तब संदिग्ध लगने पर किसी ने सूचना दी,जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ा लिया। हथियार किससे और कब लाया इस बारे में पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें- अवैध डोडा पोस्त सप्लायर गिरफ्तार

थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि डांगियावास बाइपास पर एक युवक हथियार बेचने की फिराक में है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने झालामंड के बापू नगर निवासी संजय पुत्र राजूभारती के पास में रखे एक बैग की तलाशी ली तब उसमें अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले। जिस पर उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम में उनि. हरखाराम, कांस्टेबल रामदेव सिंह, कांस्टेबल सुमेर सिंह,कांस्टेबल सुखदेवराम,कांस्टेबल लोकेश कुमार और कांस्टेबल जितेन्द्र शामिल थे। आरंभिक पड़ताल में उसके खिलाफ कोई अन्य आपराधिक घटना फिलहाल सामने नहीं आई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews