मकान और आंगनवाड़ी केंद्र में चोरी
जोधपुर,नकबजनों ने एक सूने मकान और आंगनवाड़ी केंद्र पर सेंध लगाकर वहां से जेवरात,नगदी और एलसीडी आदि चोरी कर ले गए। फलोदी और बोरानाडा थाने मेें इस बाबत केस दर्ज करवाया गया।
फलोदी पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस स्टेण्ड के पास रहने वाले राकेश पुत्र सोहनराम सोनी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 10-11 जनवरी की रात्रि के समय नकबजनों ने उसके घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात और नकदी चुराकर ले गए। घर सूना था। चोरी गए सामान का ब्यौरा फिलहाल पुलिस में नहीं दिया गया है।
इसे भी पढ़िए-भीलवाड़ा कूरियर कंपनी लूट का मास्टर माइंड जोधपुर का यूट्यूबर ब्लागर
इसी तरह बोरानाडा पुलिस ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा पत्नी हंसराज गर्ग ने रिपोर्ट दी कि आंगनवाड़ी केन्द्र बोरानाडा में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां लगी एक एलसीडी को चोरी कर लिया। घटना दो जनवरी की है। अब इस बारे में रिपोर्ट दी गई है।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews