Doordrishti News Logo

18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में रेलवे की भागीदारी

स्काउट-गाइड के लिये सहायता बूथ, रेलवे पूछताछ सहित अनेक कार्यों में योगदान

जोधपुर,पाली जिले के रोहट में 4 से 10 जनवरी तक आयोजित हो रही 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में देश-विदेश से लगभग 35 हजार स्काउट/गाइड भाग ले रहें हैं। राष्ट्रीय जम्बूरी के सफल आयोजन के लिये रेलवे ने भी विभिन्न कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित की है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के सफल आयोजन में रेलवे की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये विजय शर्मा,महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे के दिशा निर्देशानुसार कार्य निष्पादन किया है।

18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में रेलवे द्वारा किये जाने वाले योगदान के लिये पुनीत चावला, अध्यक्ष-उत्तर पश्चिम रेलवे स्काउट गाइड व प्रमुख मुख्य सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर,नरेन्द्र कुमार, राज्य मुख्य आयुक्त उत्तर पश्चिम रेलवे स्काउट गाइड व मुख्य बिजली इंजीनियर/योजना तथा गीतिका पाण्डेय,अध्यक्षा,जोधपुर जिला स्काउट गाइड व मण्डल रेल प्रबंधक जोधपुर सहित पदाधिकारियों की बैठक अनुसार जम्बूरी में भाग लेने आने वाले सदस्यों की सहायता के लिये जोधपुर,भगत की कोठी,लूनी, पाली मारवाड स्टेशनों पर सहायता बूथ स्थापित किये गये हैं।

ये भी पढ़ें- बीकानेर से जोधपुर के रास्ते द्वारका सीधी ट्रेन का पहला फेरा आज

रोहट,पाली स्थित जम्बूरी आयोजन स्थल पर रेलवे पूछताछ एवं सहायता बूथ,रेलवे कोच प्रबंधन बूथ तथा रेलवे आपात कोटा/सहायता बूथ का संचालन किया जा रहा है। इन बूथ का संचालन उत्तर पश्चिम रेलवे के 93 नामित स्काउट लीडर्स एंव सदस्य द्वारा अलग-अलग पारियों में किया जा रहा है।

रेलवे द्वारा संचालित सहायता बूथ पर आगन्तुक सदस्यों का माला व तिलक लगाकर राजस्थानी परम्परा से स्वागत किया जा रहा है और उनके साथ सामूहिक और सेल्फी पाइण्ट पर फोटो लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही है। रेलवे के स्काउट लीडर्स द्वारा किये जा रहे अनूठे स्वागत की प्रशंसा की जा रही है। स्वागत उपरांत रेलवे सदस्यों द्वारा आगंतुकों को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई बसों के माध्यम से जम्बरी स्थल तक पहुंचाने में सहयोग किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- पीपाड़ रोड-राईका बाग के मध्य दोहरीकरण से रेल यातायात प्रभावित

इसके साथ ही राष्ट्रीय जम्बूरी में उत्तर पश्चिम रेलवे के 157 स्काउट गाइड का दल भाग ले रहा है,जिसमें 84 जोधपुर मंडल,30 जयपुर मंडल,23 बीकानेर मंडल व 20 अजमेर मंडल से सम्मलित है। इसके साथ ही इस जम्बूरी में उत्तर पश्चिम रेलवे राज्य की प्रथम स्काउट बैण्ड पार्टी भी भाग ले रही है।

राष्ट्रीय जम्बूरी में 8 जनवरी को उत्तर पश्चिम रेलवे स्काउट एवं गाइड के द्वारा इंडियन रेलवे इवनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें 14 क्षेत्रीय रेलों के स्काउट गाइड तथा अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिनके माध्यम से सभी रेलवे स्टेटस के साथ भारतीय संस्कृति को एक मंच पर प्रस्तुत की गई। रेलवे स्काउट गाइड के सदस्य राष्ट्रीय जम्बूरी में पूर्ण उत्साह के साथ भाग ले रहें हैं तथा सम्पूर्ण सेवाभाव के साथ आयोजन का सफल बनाने के लिये जी जान से सहयोग कर रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

स्व.भीया राम स्मृति दसवीं सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता संपन्न

October 27, 2025

सभी बूथों पर उत्साह पूर्वक सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

October 27, 2025

आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु ने की शिक्षा मंत्री से शिष्टाचार भेंट

October 27, 2025

स्थानीय स्थापत्य कला संस्कृति व धरोहर बना जैसलमेर रेलवे स्टेशन

October 27, 2025

साइट से शटरिंग का सामान चोरी

October 26, 2025

परिवार दिवाली पर गया गांव सूने मकान से छह लाख के आभूषण चोरी

October 26, 2025

जांच के बाद पता लगेगा क्यूं किया ऐसा

October 26, 2025

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, सर्व समाज का एमडीएम मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन

October 26, 2025

युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी पत्नी का आरोप सूदखोरों से थे परेशान

October 26, 2025