वाहन चोर सक्रिय,कई स्थानों से कार बाइक चोरी

जोधपुर,शहर में सक्रिय वाहन चोरों ने नए साल के साथ ही गाडिय़ां चुराने में हाथ सफाई करनी शुरू कर दी है। दो दिनों में दर्जनों वाहन चोरी हो गए हैं। बीते 24 घंटों में एक कार,सात बाइक और साइकिल को चुराया। संबंधित थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए हैं।

बासनी पुलिस ने बताया कि पाली जिले के जैतारण तहसील स्थित बैठकलां हाल सांगरिया रोड महादेव नगर निवासी श्यामलाल पुत्र शोभाराम ने रिपोर्ट दी कि वह एक निजी अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर पद पर कार्यरत है। बासनी मेडिपल्स अस्पताल के बाहर से उसकी कार चोरी हो गई।

ये भी पढ़ें- ग्रामीण पुलिस ने किया चोरी की वारदातों का खुलासा

मथानिया पुलिस थाने में जोगियों का बास भैसेर कोतवाली निवासी छोटूनाथ पुत्र पूनमनाथ की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई। जबकि खुडाला झंवर का रहने वाला घनश्याम पुत्र पुखराज सोनी ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक घोड़ों का चौक क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान के बाहर से चोरी हो गई। सदर बाजार थाना पुलिस ने यह मामला दर्ज किया।

सुभाष कॉलोनी भगत की कोठी निवासी दिनेश कुमार पुत्र हरिमोहन मीणा ने सरदारपुरा पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक लेकर रेलवे स्टेशन टीटीई विश्राम गृह की तरफ गया था। जहां बाहर से उसकी बाइक पार हो गई। 4 एफ न्यू पावर हाउस रोड निवासी डॉक्टर सुरेंद्र कुमार मित्तल ने रिपोर्ट दी कि उसकी एक साइकिल घर से अज्ञात चोर ले गया। इधर चौहाबो पुलिस के अनुसार लूणी चाली हाल रूपनगर निवासी प्रकाश पुत्र पदमाराम पटेल की बाइक उसके घर के पास से चोरी हो गई।

ये भी पढ़ें- 0007 गैंग का शातिर अपराधी गिरफ्तार

हनुवंत नगर बीजेएस निवासी अजयसिंह पुत्र मदनसिंह राठौड़ ने प्रतापनगर पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक लेकर आखलिया स्थित जसोदा टावर पर आया था। जहां बाहर से उसकी बाइक कोई चुरा ले गया। स्टेडियम सिनेमा बंबा निवासी दानिश खां ने बोरानाडा थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी एक हाइड्रो पाल स्थित आरती नगर से चोरी हो गई। उधर झालामंड निवासी भीमसिंह पुत्र जेठू सिंह की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हुई। कुड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews