‘शांति के साथ प्रगति’ की थीम देगी मानवता का पैगाम
- 18 वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जम्बूरी
- आतिथ्य के लिए समुत्सुक है मरुधरा
- राजस्थान की मयूरपंखी कला-संस्कृति और परम्पराओं का होगा मनोहारी दिग्दर्शन
- देश-दुनिया के रचनात्मक कर्मयोगियों का महाकुंभ
– आकांक्षा पालावत
(जिला सूचना व जनसम्पर्क अधिकारी)
जोधपुर,नया साल नई उम्मीदों और संकल्पों के साथ नए जश्न का पैगाम लेकर आया है जब शौर्य-पराक्रम भरे इतिहास,अनुपम कला-संस्कृति- साहित्य और बहुआयामी रंगरंगीले परिवेश का दिग्दर्शन कराने के साथ ही देश-दुनिया को सामाजिक सरोकारों और लोक सेवाओं का नया इतिहास रचने मरुधरा में जुटने जा रहा है वैश्विक ख्याति का अपूर्व एवं ऐतिहासिक महाकुंभ।
मुख्यमंत्री की पहल और प्रयास रचेगा इतिहास
राजस्थान के लिए यह गर्व और सौभाग्य का विषय है जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अथक प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश को 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जम्बूरी के आतिथ्य का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री द्वारा इसके आयोजन के लिए बजट घोषणा में 25 करोड़ रुपए धनराशि का प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ें- अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए कृतसंकल्प है पुलिस-रविदत्त गौड़
भव्य नगर से कम नहीं यह स्थल
18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जम्बूरी का यह भव्य आयोजन जोधपुर संभाग के पाली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर स्थित रोहट के निंबली ब्राह्मणान गांव में रीको (डीएमआईसी) क्षेत्र में 4 से 10 जनवरी 2023 तक किया जा रहा है। इसमें 35 हजार देशी-विदेशी स्काउट- गाइड भाग लेंगे। इनके लिए विस्तृत परिक्षेत्र में 220 हेक्टेयर के विशाल मैदान में 3520 टेंट लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। जम्बूरी में विदेशी राष्ट्रों यथा बांग्लादेश,घाना,सऊदी अरब,नेपाल,श्रीलंका,मलेशिया,केन्या आदि से 400 स्काउट-गाइड भाग लेंगे। जम्बूरी के लिए स्टेट चीफ कमिश्नर एवं पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य के कुशल नेतृत्व एवं अनुभवी मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
अनूठा है जम्बूरी परिक्षेत्र
जम्बूरी मैदान में 50 बैड का अस्थायी अस्पताल,विशालकाय कॉन्फ्रेंस हाल, प्रदर्शनी हाल,हेलीपेड,80 दुकानों का बाजार,विशालकाय प्रवेश द्वार तथा जम्बूरी के दौरान स्काउट-गाइड द्वारा विभिन्न गतिविधियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की दृष्टि से 1000 गुणा 1400 स्क्वायर फीट के एरिना का निर्माण किया गया है।
इसमें 35 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए 100 गुणा 100 का प्लेटफार्म निर्मित किया गया है।जम्बूरी के दौरान सेना के सूर्य किरण विमान भी अपने करतब दिखाएंगे।जम्बूरी का डिजाइन पाली के आर्किटेक्ट सुन्दर राठौड़ द्वारा तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें- भाजपा खुद के अंतरक्लेश नहीं मिटा पा रही,कांग्रेस के मामलों में हस्तक्षेप कर रही-राठौड़
4 जनवरी को होगा शुभारंभ
राजस्थान को इससे पूर्व सन 1956 में 27 से 31 दिसम्बर तक जयपुर में दूसरी जम्बूरी के आयोजन का अवसर प्राप्त हुआ था। अब इतने वर्षों बाद यह मौका मिला है। राजस्थान द्वारा आयोजित इस 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जम्बूरी का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं राज्य के राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा 4 जनवरी को किया जाना प्रस्तावित है। 18वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जम्बूरी की थीम ‘शांति के साथ प्रगति’ है।
रोमांच भरी रोचक स्पर्धाओं और मनोहारी गतिविधियों का आकर्षण
जम्बूरी में स्काउट गाइड के लिए विभिन्न प्रकार की रोचक प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें फन बेस्ट एक्टीविटी,एडवेंचर एक्टीविटी, इन्टएक्चुअल बेस्ट एक्टीविटी,सर्विस ओरिएन्टेड एक्टीविटी,ग्लोबल विलेज एक्टीविटी,इन्टीग्रेशन गेम्स एण्ड कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम,फूड प्लाजा,आजादी का अमृत महोत्सव आदि गतिविधियां प्रमुख हैं।
इसमें स्काउट आन्दोलन का विश्व संगठन (डब्ल्यूओएसएम),वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड्स एण्ड गर्ल स्काउट(डब्ल्यूएजीजीएसए), सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स (एसडीजी),हब्स आदि पर भी विशद चर्चा एवं गतिविधियों का आयोजन निर्धारित है। इनके साथ ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों में ग्रुप एक्टीविटी (विंग वाइज) स्टेट गेट,कैम्प फायर,(रंगोली गाइड) पायनियरिंग प्रोजेक्ट (स्काउट),ग्रुप एक्टीविटी (प्रत्येक विंग हेतु) मार्च पास्ट,कलर पार्टी,फोक डांस, शारीरिक प्रदर्शन,बैण्ड डिस्प्ले,स्टेट प्रदर्शनी,स्टेट डे,पीजेण्ट शो,ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज आदि का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थानी लोक लहरियों का मनभावन दिग्दर्शन
जम्बूरी के शुभारंभ अवसर पर 4 जनवरी को राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध लोक गायक मामे खान एवं उनके दल तथा प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जायेंगी। संध्या में विभिन्न राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा लाल आंगी गैर नृत्य, सफेद गैर नृत्य,कालबेलिया नृत्य, मयूर नृत्य एवं फूलों की होली नृत्य, कठपुतली कला आदि का आकर्षक प्रदर्शन किया जाएगा। देशी-विदेशी मेहमानों के भावपूर्ण स्वागत और अपणायत का सागर उमड़ाने के लिए उत्साह और हर्षातिरेक से सराबोर राजस्थानवासी समुत्सुक हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews