Doordrishti News Logo

घरवालों की मौजूदगी मेें 6 लाख का सोना 50 हजार की नगदी पार

एक अन्य मकान में भी चोरों ने लगाई सेंध

जोधपुर,सर्दी के मौसम में चोरों द्वारा सूने मकानों में सेंध का सिलसिला जारी है। घरवालों की मौजूदगी में चोर सेंध लगाने से नहीं चूक रहे। करवड़ मेें कृषक के मकान से अज्ञात चोर 12 तोला सोना और 50 हजार की नगदी पार कर गए। मंडोर अंबाला बेरा में एक सूने मकान में सेंध लगाकर नगदी और चांदी के आभूषण ले गए। संबंधित थान पुलिस ने मामले में दर्ज कर जांच आरंभ की है।

ये भी पढ़ें-किराणा दुकान से तेल का टीन लेकर भाग रहा युवक पकड़ा

करवड़ पुलिस ने बताया कि घड़ाव गांव निवासी मदनसिंह पुत्र सुमेरसिंह की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमेें बताया कि गुजरी रात परिवार के लोग घर में मौजूद थे। सभी अलग अलग कमरों में सो रहे थे। घर के सुरक्षा के लिए अलग-अलग तीन चार दरवाजे भी लगे हैं जो चाबी से ही खुल सकते हैं। रात को एक दरवाजे की चिटकनी बंद करना भूल गए थे। इस बीच अज्ञात चोर घर में घुसा और एक कमरे की अलमारी बक्सों को खंगाल कर वहां से 10-12 तोला सोने की जेवर, 50 हजार की नगदी आदि चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि मकान भी बस्ती में है। किसी पर शक भी जाहिर नहीं किया गया है। सुबह जाग होने पर घर में चोरी का पता लगा।

इधर मंडोर पुलिस ने बताया कि अंबाला बेरा निवासी अर्जुन भारती पुत्र नैनभारती गोस्वामी परिवार सहित 21 दिसम्बर को बाहर गए हुआ थे। 28 की शाम को पड़ौसी ने ताले टूटे होने जानकारी दी। तब वह जोधपुर आया। अज्ञात चोर घर के मैन गेट के ताले तोडक़र भीतर कमरे में रखी अलमारी से 26 हजार की नगदी, चांदी के पायलें, अंगूठी और एक एंड्राइड फोन चोरी कर ले गए। पुलिस अब प्रकरणों की जांच कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: