लूणी-जालोर के रास्ते बीकानेर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन आज से
27 जनवरी तक करेगी 5 फेरे
जोधपुर,शरदकालीन अवकाश के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर से जोधपुर-लूणी-जालोर के रास्ते बांद्रा टर्मिनस के लिए स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन गुरुवार से प्रारंभ होगी। ट्रेन एक माह के दौरान बीकानेर-बांद्रा के बीच पांच फेरे करेगी। डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि सर्दी की छुट्टियों में ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने रेल सेवा 04713/04714, बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल साप्ताहिक गुरुवार से बीकानेर से प्रारंभ करने की व्यवस्था की है। यह ट्रेन जोधपुर,लूणी तथा जालोर से होकर गुजरेगी।
ये भी पढ़ें- कोविड : मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों में मॉकड्रिल
रेल सेवा 04713, बीकानेर से 29 दिसंबर से 26 जनवरी 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर सायं 7.50 बजे जोधपुर होते हुए शुक्रवार अपराह्न 1.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। वापसी में रेल सेवा 04714,बांद्रा टर्मिनस से 30 दिसंबर से 27 जनवरी 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार अपराह्न 4 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे जोधपुर होते हुए दोपहर ढाई बजे बीकानेर पहुंच जाएगी इस तरह ट्रेन के आवागमन में 5 फेरे होंगे जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हो सकेंगी।
ट्रेन आवागमन में नोखा, नागौर, मेड़ता रोड,जोधपुर,लूणी, समदड़ी,मोकलसर,जालोर,मोदरान, मारवाड़ भीनमाल,रानीवाड़ा,भीलड़ी, मेहसाणा,अहमदाबाद,नडियाद,आंनद,वडोदरा,सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेंगी। ट्रेन में टू टियर एसी, थ्री टियर एसी, स्लीपर व जनरल सहित 20 डिब्बे होंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews