आम जन तक पहुंचाएं फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ-कलक्टर
जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
जोधपुर,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुँचाना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें- शातिर वाहन चोर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,चोरी की छह बाइक जब्त
कलक्टर वर्तमान में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल अनुसार संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सरकार की बजट घोषणाओं को क्रियान्वित करने के लिए मापदंडों के अनुरूप कार्य तय समयावधि से पूर्ण करने पर बल दिया। इस अवसर पर जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने के लिए मिशन मोड पर रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जितेंद्र पुरोहित ने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए इनमें और अधिक सुधार हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, संबंधित अधिकारी इन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
ये भी पढ़ें- कन्याओं को आत्मरक्षा के साथ कानूनी शिक्षा का ज्ञान जरूरी- विधायक पंवार
डॉ. पुरोहित ने कोविड संक्रमण से निपटने के लिए संपूर्ण तैयारियां समय पूर्व सुचारु करने के लिए निर्देशित किया। अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला,जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.निरंजन यादव,डीपीएम मनदीप चौधरी, डीपीसी (चिरंजीवी) डॉ.अल्का राजपुरोहित,डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ कीर्ति पटेल,पीसीपीएनडीटी समन्वयक सरला दाधीच,डीएसी महावीर सिंह सहित समस्त बीसीएमओ,जोनल प्रभारी,जिला अस्पताल प्रतिनिधि व बीपीएम उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews