कोरोना से घबराए नहीं,सावधानियां अपनाएं
जोधपुर,वर्तमान में कई देशों में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण ने दस्तक दी है। इसको लेकर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग जोधपुर भी अपनी तैयारियां पूर्ण करने में जुट चुका है। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण के अर्ली प्रिवेंशन को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुराणा ने फीडबैक लेते हुए तैयारियों की समीक्षा करते हुए कोविड प्रोटोकॉल को सुचारू रखने के लिए निर्देशित किया।
ये भी पढ़ें- National Mathematics Day : गणितज्ञ रामानुज जन्म दिवस पर लाचू कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में कोविड संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोरोना से घबराए नहीं बल्कि सावधानियां अपनाएं और कोविड अनुकूल व्यवहारों का पालन अवश्य करें। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की किसी भी परस्थिति से निपटने के लिए जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में मापदंडों के अनुरूप आवश्यक कोविड प्रोटोकॉल के संसाधनों को सुचारू रखने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके तहत जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थापित किए ऑक्सीजन प्लांट को दुरुस्त रखने,विकट परिस्थिति से निपटने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर को भी भरवाकर उपलब्ध रखने,जिन चिकित्सा संस्थानों पर आक्सीजन कन्सनट्रेटर की उपयोगिता निश्चित करने,ओपीडी में आईएलआई मरीजों के सैंपल करने,रेपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन करने,समय पर रेफर के लिए चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध 108 एम्बुलेंस का निरीक्षण कर जीवन रक्षक दवाओं एवं ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ हर समय तैयार रखने सहित सम्पूर्ण कोविड प्रोटोकॉल का गुणवत्ता पूर्वक सदुपयोग करने के लिए जिला स्तर से निर्देश प्रदान कर दिए गए है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews