Doordrishti News Logo

Reet exam – 2022

Reet exam – 2022 : जोधपुर,शहर में गत जुलाई माह में आयोजित हुई Reet exam – 2022 में फर्जीवाड़ा कर अपने स्थान पर किसी अन्य को परीक्षा दिलाने वाले मूल अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- हार्डवेयर कारोबारी ने रची लूट की झूठी कहानी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंडोर पुलिस ने बताया कि गत जुलाई में रीट परीक्षा का आयोजन हुआ। तब एक स्कूल में वीक्षक ने फर्जी अभ्यार्थी करड़ा जालोर के पुर निवासी गणपतलाल को पकड़ा गया था और मंडोर पुलिस के सुपुर्द कर राजस्थान परीक्षा अधिनियम में केस बनाया गया। वह सांचोर के करड़ा स्थित भाटिप निवासी जयराम पुत्र पूनाराम के स्थान पर परीक्षा देने आया था। पुलिस ने अब मूल अभ्यर्थी जयराम को गिरफ्तार कर लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews