NCC Rank Ceremony

NCC Rank Ceremony

4 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी की रैंक सेरेमनी में झलका उत्साह

  • ऐश्वर्या काॅलेज में रैंक सेरिमनी
  • विजय दिवस पर हुआ आयोजन
  • चिराग राणा को अंडर आफिसर की रैंक

NCC rank ceremony: जोधपुर,विजय दिवस पर शहर के प्रताप नगर स्थित ऐश्वर्या कालेज में 4 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी की रैंक सेरेमनी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। अमर जवान ज्योति के समक्ष पुष्प अर्तित करते हुए श्रद्धांजलि देकर नमन किया।

4 राज एयर एनससी के सीटीओ डाॅ. राजेश चौधरी बताया कि आज ही के दिन 1971 में भारत ने पाकिस्तान के साथ युद्ध में विजय प्राप्त की थी। आज इसी विजय दिवस को धूमधाम से मनाया तथा एनसीसी कैडेट्स को रैंक प्रदान किए गए। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने भावविह्वल नाटिका प्रस्तुत कर समस्त दर्शकों की आंखें नम कर दी। देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य भी प्रस्तुत कर सभी में जोश भर दिया।(NCC Rank Ceremony)

ये भी पढ़ें- चीरघर मोड़ पर पत्नी पीडि़त ने खुद को आग लगाई

NCC Rank Ceremony

इस अवसर पर कालेज निदेशक भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति का जैसे जैसे पद बढ़ता है वैसे ही उनकी जिम्मेदारियां और कर्तव्य भी बढ़ जाते है। जिसे बहुत ही सजगता और गंभीरता के साथ निभाना होता है।

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. ऋषि नेपालिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कर्तव्य परार्यणता तथा एनसीसी से जुडे़ रहकर देश हित में अनुशासन के साथ कार्य करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी सेना में जाने के लिए एक बेहद ही अनुशासनात्मक द्वार है। जिससे विद्यार्थियों में देाभक्ति एवं अनुाासन दोनों ही सिखाए जाते है। उन्होंने रैंक प्राप्त करने वाले कैडेट्स को शुभकामनाएं दी।(NCC Rank Ceremony)

ये भी पढ़ें- Vijay diwas : उत्साह के साथ मनाया कोर्णाक कोर ने विजय दिवस

इनको मिली रैंक

कैडेट चिराग राणा अंडर जूनियर ऑफिसर,अरविंद सिंह भाटी वाॅरंट ऑफिसर,रवि देवड़ा सारजेंट,खुशबू कंवर व स्वरूप सिंह काॅरपोरल, गुलाब कंवर,भवानी सिंह राठौड़, जितेन्द्र सिंह राठौड़,दिग्गविजय सिंह राठौड़,सुरेन्द्र राठौड़,वृंदा चौहान लायेंस काॅरपोरल रैंक से सम्मानित किए गए।

इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष,आचार्य,सहायक आचार्य,विद्यार्थी,4 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी,3 राज गर्ल्स बटालियन के समस्त कैडेट्स एवं सीटीओ हेमलता नाथावत मौजूद थे। संचालन वाणिज्य विभागाध्यक्ष बसंत कल्ला ने किया। अंत में 4 राज एयर स्काउंडन एनसीसी के सीटीओ डाॅ.राजेश चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।(NCC Rank Ceremony)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews