Doordrishti News Logo

सघन स्वयंसेवक नामांकन कार्यक्रम आयोजित

जोधपुर,जनभागीदारी की भावना के साथ युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय,भारत सरकार के निकाय नेहरू युवा केंद्र,जोधपुर के तत्वाधान में कमला नेहरू महिला महाविद्यालय, में सघन स्वयंसेवक नामांकन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक एनवाईवी प्रकाश चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा इस अभियान के तहत देश के प्रत्येक जिले से अधिकाधिक युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

ये भी पढ़ें- बच्चों ने की सर्व धर्म प्रार्थना

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में प्रतिभाशाली युवाओं की पहचान करके उन्हें अपनी प्रतिभा और क्षमताओं के आधार पर नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इस दौरान युवा उत्सव की पूर्व तैयारी के क्रम में कॉलेज स्तर पर भाषण और कविता पाठ स्क्रीनिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमश: कुमकुम शेखावत, डिंपल, साक्षी तथा कविता पाठ में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमश: किरण जोधा,हिमांशी,भानु रही। कार्यक्रम के दौरान आरवाईएम जसराज जांगिड़,सीआर रूपकिशोर चौधरी,केएन अध्यक्ष कोमल कंवर, उपाध्यक्ष पायल राठौड़,नीलू पटेल, कुंती चौधरी सहित दर्जनों छात्राएं मौजूद थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: