Doordrishti News Logo

बासनी ट्रांसपोर्ट नगर के गोदाम में लगी भीषण आग

हजारों का नुकसान

जोधपुर,शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय चरण में ट्रांसपोर्ट नगर के एक गोदाम में आज शाम को भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण पता नहीं चला। दमकल की दो तीन गाडिय़ों ने मिलकर इस पर काबू पाया। आग से गोदाम में रखा हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया।

ये भी पढ़ें- जिला कलक्टर ने वीरांगनाओं का किया सम्मान

जानकारी के अनुसार बिसलपुर ट्रांसपोर्ट में बुधवार की शाम को चार बजे के आस पास आगजनी से भारी नुकसान हुआ। ट्रांसपोर्ट में रखे केमिकल के टीन,कपड़े की गांठें, साइकिलें जल कर खाक हो गई। सूचना पर बासनी और शास्त्री नगर से दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई। मगर तब तक ट्रांसपोर्ट का माल जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। मगर शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जाती है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: