परिवार बाहर गया,चोर डेढ़ लाख की नगदी और जेवर चुरा ले गए
जोधपुर,शहर के निकटवर्ती लूणी तहसील के धुंधाड़ा गांव में एक परिवार किसी कार्यवश बाहर था। घर तीन दिन से सूना था। अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र प्रवेश किया और वहां से डेढ़ लाख की नगदी के साथ जेवरात चोरी कर ले गए। पीडि़त ने अब लूणी थाने में रिपोर्ट दी है।
ये भी पढ़ें- नकारा,निक्कमी राज्य सरकार ने पूरे राजस्थान को अपराधिस्तान बना दिया-शेखावत
लूणी पुलिस ने बताया कि धुंधाड़ा स्थित बापुवाला का बास निवासी ललित कुमार दवे पुत्र मदनगोपाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 26 से 29 नवंबर के बीच उसका घर सूना पड़ा था। इस बीच अज्ञात चोर उसके घर के ताले तोडक़र सारा साामान अस्तव्यस्त कर वहां से अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात जिनमें चांदी के सिक्के,छड़ा जोडिय़ां, बिछुडियां,पायजेब,सोने की अंगुठियां, झूमर जोड़ी के साथ 1.45 लाख की नगदी चोरी कर ले गए। सूचना पर लूणी पुलिस ने मौका मुआयना किया। चोरों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews