special-campaign-for-action-against-illegal-mining

अवैध खनन के विरुद्व कार्रवाई का विशेष अभियान

जोधपुर,अवैध खनन की पूर्ण रोकथाम के लिए संयुक्त अभियान चलाने के सम्बन्ध में दिये गये आदेश एंव डॉ. सुबोध अग्रवाल अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एंव पैट्रोलियम विभाग तथा निदेशालय खान उदयपुर द्वारा उक्त आदेश के क्रम में दिये गये निर्देशों की पालना में इस वृत्त कार्यालय के क्षैत्राधिकार के अधीन जोधपुर,पाली, सिरोही, बाड़मेर व जालोर जिलों में खनन,पुलिस एंव राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चला कर 21 जुलाई से 30 नवंबर, 2022 तक अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर, प्रकरण बनाकर प्रभावी कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें- अस्पताल के मेेलनर्स से आईफोन छीनकर भागे बदमाश

special-campaign-for-action-against-illegal-mining

अधीक्षण खनि अभियंता धमेन्द्र लोहान ने बताया कि अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण की रोकथाम के लिए बॉर्डरहोम गार्ड एंव आरएसी की सेवाओं का उचित उपयोग कर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि वृत्त कार्यालय के क्षैत्राधिकार के अधीन कार्यालयों द्वारा अवैध खनन के 32,निर्गमन के 414 एंव भण्डारण के 25 कुल 471 प्रकरण बनाये जिसमें मुख्यतः खनिज बजरी के 372 प्रकरण, सै.स्टोन के 13 प्रकरण,मै.स्टोन के 37 प्रकरण, लाईमस्टोन के 17 प्रकरण शामिल हैं।

special-campaign-for-action-against-illegal-mining

उन्होंने बताया कि इन प्रकरणों में 208 ट्रेक्टर-ट्रॉली, 235 डम्पर,ट्रक ट्रोला एंव 49 बडी मशीन एवं अन्य मशीनरी जब्त करते हुए कुल राशि रुपये 59438896/- वसूल किए गए तथा 35 प्रकरणों में संबंधित पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज करवाई गई। उन्होंने बताया कि वृत्त कार्यालय के क्षेत्राधिकार में खनिज बजरी के अवैध भण्डारण में 15332 टन बजरी जब्त की गई तथा वृत्त कार्यालय के क्षेत्राधिकार के अधीन क्षेत्र में खनिजों के अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण पर प्रभावी कार्रवाई से अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण पर अंकुश लगा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews