कौशल प्रशिक्षण से उन्नत रोजगार के अवसर-कालूराम

-कुवाला व सिंधियों की ढाणी में मरू मंगला के भोपा भोपी ने मचाई हथाई की धूम

बाड़मेर,रोजगार के क्षेत्र में डेढ़ दशक पूर्व तक बाड़मेर पिछड़ा हुआ क्षेत्र रहा है लेकिन थार के इस इलाके में तेल और गैस के भण्डार मिलने के बाद उन्नति का रास्ता खुला है और युवा पीढ़ी को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। एण्टरप्राइज़ सेण्टर से कौशल विकास के साथ-साथ काम मिलना भी आसान हुआ है। यह उद्गार बीएनके वीएस ग्रुप ऑफ थियेटर सोसायटी द्वारा रेंकुवाला ग्राम में आयोजित यलो राइस कैम्पेन के अन्तर्गत “मरू मंगला” कार्यक्रम में अध्यापक कालूराम ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। दूसरी ओर सिंधियों की ढाणी में आयोजित भोपा-भोपी के माध्यम से प्रस्तुत विकास की यात्रा के साक्षी बने प्रधानाध्यापक गोरधन राम,इन्साफ खान,खेतु देवी व रवीना के विशिष्ट आतिथ्य में ग्रामवासी।

सोसायटी के सचिव कमलेश तिवारी ने बताया कि मरू मंगला कार्यक्रम के अन्तर्गत बदलते बाड़मेर की यात्रा के साथ ग्रामीणों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे बदलाव की इस धारा को अंगीकार करके अधिक से अधिक सुविधाओं का लाभ उठाया जा सके। केयर्न एण्टरप्राइज़ सेन्टर के माध्यम से दिये जाने वाले कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त करके न केवल कुशल कारीगर निकलेंगे बल्कि आय के स्रोत भी विकसित होंगे। सोमवार को रेंकुवाला तथा सिंधियों की ढाणी दो अलग-अलग गांवों में प्रदर्शन कर जागरूकता सन्देश यात्रा को आगे बढाया गया। रेंकुवाला में अध्यापक महेश,समाजसेवी किशोर ललिता देवी व धापूदेवी के विशिष्ट आतिथ्य में नाटक में ही उठाई गई ज्वलन्त समस्याओं पर आधारित प्रश्न पूछकर सही उत्तर देने वाली महिलाओं में शेरू,धापू देवी,ललिता, माया व इन्दिरा को तथा सिन्धियों की ढाणी में ढाई बानो,सजनी,ईदा, अलीशा व सलमा को पारितोषिक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।