सूने मकान से अज्ञात चोर चांदी के आइटम चुरा ले गए
जोधपुर,शहर के चांदपोल के बाहर तापडिय़ा बेरा स्थित एक बंद मकान से अज्ञात चोर चांदी के आइटमों को चुरा ले गए। पीडि़त ने इस बारे में अब सूरसागर थाने में मामला दर्ज करवाया है। सूरसागर पुलिस ने बताया कि चांदपोल के बाहर तापडिय़ा बेरा हाल हनुवंतपुरा भीष्तियों का बास कबूतरों का चौक निवासी सत्यनारायण सोनी पुत्र नृसिंहदास सोनी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका पुश्तैनी मकान तापडिय़ा बेरा में है। वह कभी कभार सारसंभाल करता है पिता आते जाते रहते हैं। वह मकान को देखने के लिए आया तो वहां ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर घर से चांदी की 6 गिलासें, 15-20 सिक्के एवं बीस हजार की नगदी चुरा ले गए।
ये भी पढ़ें- जोधपुर की हस्तकला से अभिभूत हुई उद्योग मंत्री
घर के बाहर से कार चोरी
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि सरस्वती नगर ए सेक्टर मकान नंबर 265 में रहने वाले अश्विनी कुमार मलिक पुत्र रोशनलाल ने रिपोर्ट दी कि उसने रात को अपने घर के बाहर स्वीफ्ट कार को खड़ा किया था। जो सुबह उठने पर अपने स्थान पर नहीं मिली। अज्ञात चोर उसकी कार को चुरा ले गया। भगत की कोठी पुलिस ने कार चोरी का प्रकरण दर्ज कर अब उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews