तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण शिविर 19 से तिवरी में

  • कस्तूरबा गांधी को समर्पित होगा शिविर
  • राज्य भर से 500 महिलाएं होगी शरीक
  • संभागीय आयुक्त ने बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर ली बैठक

जोधपुर,कस्तूरबा गांधी को समर्पित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण शिविर का शुभारंभ तिवरी के दादा भगवान आश्रम में शनिवार 19 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे होगा। संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द्र मीना ने अपने कक्ष में शिविर की बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।

बेहतर आयोजन के लिए अधिकारी समन्वय से करें कार्य

संभागीय आयुक्त ने कहा कि 19 से 21 नवम्बर तक आयोजित शिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ कार्य करेंगे। सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निर्वहन करेंगें व सभी व्यवस्थाओं को अच्छी तरह संचालित कर शिविर को सफल बनायेगें।

ये भी पढ़ें-रास्ते में खड़े पानी टैंकर को हटाने की बात पर युवक के सिर पर मारी कुल्हाड़ी

पांच सौ महिलाएं प्रदेश भर से भाग लेंगी

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर से पांच सौ महिलाएं जो गांधीजी के आदर्शो से जुड़ी हुई हैं, इसमें शरीक होंगी। प्रत्येक जिले से 15 महिलाओं का समूह आयेगा। उन्होंने बताया कि इस आवासीय शिविर में सभी व्यवस्थाएं व कार्यक्रम शिविर स्थल पर ही संपन्न होंगे। उन्होंने एसडीएम जोधपुर अपूर्वा परवाल को सभी जिलों के एडीएम से संपर्क कर शिविर में आने वाली महिलाओं के बारे में जानकारी लेने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अभिषेक सुराणा ने शिविर कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रतिभागियों के उनके जिले से जोधपुर व तिवरी पहुंचाने की व्यवस्था संबंधित जिला कलक्टर्स की रहेगी। उन्होंने बताया कि 18 नवम्बर रात्रि को प्रतिभागी तिवरी पहुंचना शुरू हो जायेंगे। शिविर में ट्रेनर्स भी आएंगे वो अलग-अलग सत्र लेगे। सुरक्षा,पानी,बिजली, आवास,भोजन,परिवहन व्यवस्था संबंधित विभागों द्वारा रहेगी। आरटी ओ द्वारा परिवहन व्यवस्था जोधपुर से रहेगी। संगीत नाटक अकादमी व पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी रहेगी।

ये भी पढ़ें-परमवीर चक्र मेजर शैतानसिंह शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि शुक्रवार को

यह रहेगा तीन दिवसीय शिविर कार्यक्रम

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 19 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे शिविर उद्घाटन होगा। प्रातः 11.20 बजे शिविर गीत प्रशिक्षक द्वारा, प्रातः 11.30 बजे प्रथम कालांश गांधी दर्शन पर आधारित प्रेरणा द्वारा, प्रातः 12.30 शिविर गीत, द्वितीय कालांश में संभागीय आयुक्त जोधपुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा व उप निदेशक आईसीडीएस द्वारा महिला एवं बाल विकास योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

दोपहर 3.10 बजे गांधी दर्शन पर आधारित तृतीय कालांश मनोज ठाकरे व जागृति राही द्वारा व सायं 4 बजे शिविर गीत व राजीविका के एसएचजी ग्रुप द्वारा कालांश,सायं 5 बजे शिविर गीत, पंचम कालांश में गांधी दर्शन पर आधारित रूपल व मानसी सिंह द्वारा व्याख्यान,सायं 7 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा व गांधी भजन व रात्रि 8.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोज होगा।

बैठक में गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ने बताया कि शिविर में विभिन्न जिलों से आने वाली महिलाओं की टीम के साथ एक महिला नोडल अधिकारी भी होगी। आयोजन को बेहतर बनाने के लिए समिति प्रदेश से आने वाली महिलाओं से लगातार संपर्क में है। समिति के सहसंयोजक शिवकरण सैनी ने बताया कि शिविर के संबंध में जोधपुर शहर में भी कुछ प्रमुख स्थलों पर होर्डिग्स लगाये जाएं।

प्रदर्शनी का आयोजन

शिविर स्थल पर गांधीजी पर आधारित व विभिन्न विभागों की योजनाओं से जुड़ी प्रदर्शनी का आयोजन होगा।
बैठक में जेडीए आयुक्त नवनीत कुमार,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओम प्रकाश विश्नोई,जेडीए सचिव जयनारायण मीणा,अतिरिक्त आयुक्त जनजाति रेनू सैनी,एडीएम तृतीय रोहित कुमार,एसडीएम अपूर्वा परवाल,एसडीएम लोहावट प्रमोद सीरवी,संयुक्त निदेशक डीओआईटी महेन्द्र चौधरी,संयुक्त निदेशक सांख्यिकी लक्ष्मीनारायण बैरवा,उप निदेशक बाल अधिकारिता सुनीता, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास प्रियंका,उप निदेशक पर्यटन भानु प्रकाश व बीडीओ तिवरी तेजपाल राव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews