मेडिकल व्यवसायी को दवा कंपनी में इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगा
ऑनलाइन ढाई लाख की लगाई चपत
जोधपुर,शहर के महामंदिर इलाके में रहने वाले एक मेडिकल व्यवसायी को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया। उसे दवा कंपनी में इंवेस्टमेंट के नाम पर ढाई लाख की ठगी कर ली गई। पीडि़त ने अब महामंदिर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि मूलत: ओसियां के चण्डालिया हाल बीजेएस स्थित ब्लूम फार्मेसी नाम से फर्म चलाने वाले केमिस्ट खुमान सिंह पुत्र भैरूसिंह ने यह रिपोर्ट दी।
ये भी पढ़ें- भाविप मारवाड़ शाखा की द्वतीय साधारण सभा सम्पन्न
इसमें बताया कि उसने ऑनलाइन एक दवा कंपनी के बारे में जानकारी जुटाई थी। बाद में संपर्क किया गया तो बताया कि कंपनी में इंवेस्ट करने पर बड़ा मुनाफा दिया जाएगा। इस पर झांसे में आकर उसने दवा कंपनी में इंवेस्ट कर दिया। कई बार में दो ढाई लाख रूपए दवा कंपनी को दिए। मगर कोई लाभ नहीं मिला। बाद में पता लगा कि कंपनी फर्जी थी और कोई ऐसी कंपनी नहीं है। महामंदिर पुलिस अब धोखाधड़ी में पड़ताल कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews