Doordrishti News Logo

धरने में शामिल हुए आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत

जोधपुर, किसानों के समर्थन में मेडिकल चौराहा पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 1 दिन का सांकेतिक धरना दिया। इस धरने में रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व आरसीए के चेयरमैन वैभव गहलोत भी शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों के साथ कांग्रेस आज साथ खड़ी रहेगी। इस अवसर पर वैभव गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस भीषण सर्दी में देश का किसान दिल्ली की खुली सड़कों पर बैठा है। सरकार किसानों से बात ही नही कर रही है।अभी तक जिस तरह की वार्ताएं हुई हैं वह केवल समय की बर्बादी है।केंद्र की भाजपा सरकार सोच रही है कि इस सर्दी में लंबे समय तक सड़क पर बैठने से किसान टूट जाएगा जबकि ऐसा नही है। हमारा किसान भाई जिसने पूरे देश को अन्न दिया है वह कभी नही टूटेगा। मुख्य मंत्री ने भी कहा है यदि कोई गलती हो जाती है किसी कानून में तो उस कानून को वापस लेने में कोई बुराई नही है,हम उसका स्वागत करेंगे। हमारे अध्यक्ष और हमारे नेता राहुल गांधी भी पिछले 3 माह से इसी मुहिम में लगे हुए हैं कि किस तरह से किसानों भाइयों को न्याय मिले। हम सभी काँग्रेसजन आज जोधपुर में हमारे निवर्तमान अध्यक्ष सईद अंसारी,विधायक मनीषा पंवार सभी ने मिलकर वार्ड स्तर पर धरना देने का निश्चय किया। मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूँ कि किसानों के हित और देश हित में इन तीनो कानून को वापस ले। इसमें शहर विधायक का मनीषा पवार महापौर कुंती देवड़ा बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल सहित कई वरिष्ठ जन मौजूद थे