the-laborer-was-left-to-take-care-of-the-car-took-2-16-lakh-from-under-the-seat

मजदूर को गाड़ी देखभाल करने छोड़ा,सीट के नीचे से 2.16 लाख ले उड़ा

जोधपुर,पाली से जोधपुर मंडोर कृषि मंडी में खरीददारी के लिए आए एक व्यापारी की बोलेरो की सीट से 2.16 लाख रूपए का बैग पार हो गया। वक्त घटना व्यापारी ने मंडी के ही एक मजदूर को गाड़ी के पास में कुछ देर खड़ा कर गया था। व्यापारी लौटा तब न तो मजदूर मिला और न ही रूपए से भरा बैग मिला। उसने अपना फोन भी बंद कर दिया है। अब व्यापारी ने इस मजदूर पर रूपए का बैग चुराने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है,जिस पर महामंदिर पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- मृत्यु बैठने जा रहे परिवार की जीप दुर्घटनाग्रस्त,महिला की मौत

महामंदिर थानाधिकारी हरिशचंद्र सोलंकी ने बताया कि पाली जिले के रोहिट थानान्तर्गत बस स्टेण्ड के पास में रहने वाला छोगाराम देवासी पुत्र भैराराम देवासी अपनी बोलेरो लेकर जोधपुर कृषि मंडी मंडोर आया था। उसे मंडी से सामान खरीदना था और उसके पास में 2.16 लाख रूपए थे।

वह मंडी पहुंचा तब वहां कार्यरत एक मजदूर महिराम मिला। जो गाडिय़ों में माल रखवाता है। उस मजूदर के सामने ही व्यापारी छोगाराम ने अपना रूपयों से भरा बैग गाड़ी सीट के नीचे रखा और बोला कि वह दुकान पर जाकर आ रहा है और गाड़ी का ध्यान रखना। कुछ देर बाद छोगाराम देवासी पहुंचा तो गाड़ी के पास में महिराम नहीं मिला और ना ही गाड़ी की सीट के नीचे रखा बैग मिला। उसने संदेह जताया कि महिराम रूपयों से भरा बैग लेकर चंपत हो गया। थानाधिकारी सोलंकी के अनुसार उसने अपना फोन भी बंद कर दिया है। फुटेज देखकर पहचान के साथ तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews