Doordrishti News Logo

पांच दिवसीय राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण शिविर के लिए बैठक

  • सम्भागीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • कस्तूरबा गांधी को समर्पित तिवरी में आयोजित होगा शिविर
  • संबंधित विभागों को पूरे समन्वय के साथ शिविर को बेहतर बनाने की तैयारी के निर्देश

जोधपुर,कस्तूरबा गांधी को समर्पित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण शिविर नवम्बर माह में तिवरी में आयोजित होगा। शिविर की व्यवस्थाओं व आयोजन के संबंध में सम्भागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीणा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में बैठक आयोजित हुई।

सभी विभाग समन्वय के साथ शिविर की तैयारी करें

सम्भागीय आयुक्त ने बैठक में सभी संबंधित विभागों से समन्वय के साथ शिविर की तैयारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि शिविर में व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित रखें व अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें- संत और उसके चेलों के खिलाफ हत्या का आरोप

उन्होने कहा कि शिविर में आवास, भोजन,स्वच्छता,पेयजल, परिवहन, सुरक्षा की व्यवस्थाओं को समय पर ही अच्छी बना लें ताकि शिविर में भाग लेने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा नही हो। उन्होने कहा कि जोधपुर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता शिविर के प्रभारी होंगे।

शिविर में व्यवस्थाओं व आवश्यकताओं को लेकर एक विस्तृत प्रस्ताव बनाकर व कार्ययोजना के साथ शान्ति व अहिंसा निदेशालय को समय पर भिजवा दें। बैठक में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शिविर आयोजन व व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए पूर्व तैयारियों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- https://doordrishtinews.com/decorate-56-bhog-in-the-temple-of-masuria-baba/rs-thapa/

मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अभिषेक सुराणा ने कहा कि सभी मिलकर शिविर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनायेगें। बैठक में जिला महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक अजय त्रिवेदी ने कहा कि राज्य स्तरीय शिविर होने से सभी ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारी से कार्य करेगे व व्यवस्थाएं बेहतर रखने के पूरे प्रयास करेंगे। अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई ने शिविर की कार्ययोजना के बारे में बताया।

कालबेलिया संगीत और नृत्य उत्सव 5 व 6 नवंबर को

प्रदेश भर से लगभग पांच सौ महिलाओं की रहेगी भागीदारी

शिविर में प्रदेश के प्रत्येक जिले से विभिन्न वर्गो की जिला प्रशासन द्वारा चयनित 10 महिलाओं व संभाग स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं की भागीदारी रहेगी।

महिला सशक्तिकरण थीम पर रहेगा फोकस

शिविर में महिला सशक्तिकरण थीम पर फोकस रहेगा।महिला सशक्तिकरण आवश्यकता,कानून एवं संवैधानिक उपचार,राज्य सरकार का सहयोग एवं योजनाएं, सफलता की कहानी, व्यक्तिगत अनुभव एवं कस्तूरबा गांधी व महात्मा गांधी के दर्शन पर विचार वर्तमान परिदृश्य विषयों पर विषय विशेषज्ञो द्वारा चर्चा होगी।

कस्तुरबा गांधी के योगदान का चित्रण होगा

शिविर में कस्तुरबा के अपूरणीय योगदान का चित्रण किया जायेगा। 1915 में गांधीजी ने कस्तूरबा के साथ मिलकर साबरबती आश्रम की स्थापना की थी। कस्तूरबा ने आजादी के आन्दोलन में खिलाफ निडरता से खड़े होकर आवाज बुलंद कर महिला सशक्तिकरण की मिशाल कायम की थी।

बैठक में आयुक्त जेडीए नवनीत कुमार,एडीएम तृतीय रोहित कुमार, उपायुक्त जेडीए श्रवणसिंह राजावत, उपखण्ड अधिकारी जोधपुर अपूर्वा परवाल,अतिरिक्त आयुक्त माडा रेणू सैनी, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी एलएन बैरवा सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- https://doordrishtinews.com/decorate-56-bhog-in-the-temple-of-masuria-baba/rs-thapa/

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026