लोक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं सुगम बनाएं- कलक्टर

  • जिला कलक्टर ने ली बैठक
  • जिले की चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

जोधपुर,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को अपने कक्ष में मेडिकल कॉलेज एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित विभिन्न प्रकरणों एवं विकास कार्य के लंबित मामलों के निस्तारण को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली।

बैठक में जिला कलक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से सम्बंधित बजट घोषणाओं एवं अन्य विकास कार्यों में आ रही समस्याओं पर जानकारी ली तथा इनके निराकरण के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित विभागों से क्षेत्रीय कैंसर अस्पताल,ट्रोमा सेंटर,जिला अस्पतालों के निर्माण कार्य,शहरी क्षेत्र में जनता क्लिनिक,शहरी क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के उन्नयन कार्य आदि विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

ये भी पढ़ें-Halloween : नौनिहालों को पश्चिमी सभ्यता की ओर धकेल रहें हैं भविष्य निर्माता

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में जिले के अस्पतालों की उपयुक्त साफ़- सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही अस्पताल भवनों के सीवरेज, शौचालयों,बिजली,पानी, फर्नीचर, रंगरोगन आदि से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए इनमें से भूमि आवंटन से जुड़े मामलों पर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण के निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा,अतिरिक्त जिला कलक्टर मदनलाल नेहरा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्र पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews