अब सावों का सीजन,कीमती धातुओं में गिरावट आने लगी

जोधपुर,सावों का सीजन 4 नवंबर को शुरू होने वाला है। पहला सावा देवउठनी गयारस 4 नवंबर को है। मगर उससे पहले ही कीमती धातुओं के भावों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोने के दाम एक बार फिर टूट कर 51-52 हजार की बीच आ गया है। जिससे ग्राहकों को राहत के साथ खरीददारी में रूझान बढऩे के आसार दिख रहे हैं। त्योहारी सीजन खत्म होने के साथ ही सोने चांदी की कीमत में एक बार फिर गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते 3 दिनों में स्टैंडर्ड सोने की कीमत में 650 रुपए की गिरावट आई है। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत 850 रुपए घटकर 58 हजार 950 रुपए पर पहुंच गई है। जिसकी वजह से सर्राफा बाजार में ग्राहकों की रौनक देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़ें-डपिंग यार्ड में कचरा जलाया,धुएं से आखों में जलन व दम घुटने लगा

जोधपुर सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी के अनुसार 4 नवंबर देवउठनी एकादशी से वेडिंग सीजन की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में वेडिंग सीजन शुरू होने से पहले सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट का ग्राहक भरपूर फायदा उठा रहे हैं। यही कारण है कि दीपावली के बाद भी सर्राफा बाजार में लगातार ग्राहकों की रौनक नजर आ रही है।

शनिवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 51 हजार 650 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 49 हजार 500 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 42 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 33 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 58 हजार 950 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। एक दो दिन में और गिरावट हो सकती है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews