Doordrishti News Logo

जोधपुर, नगर निगम दक्षिण की बजट बैठक के दौरान कार्यालय के बाहर नगर निगम ठेकेदार संघ के बैनर तले ठेकेदारों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मौन प्रदर्शन किया। इन सभी ठेकेदारों ने काली पट्टी बांध रखी थी। इन ठेकेदारों की विकास कार्यों के पारित बिलों का शीघ्र भुगतान करने, कनिष्ठ अभियंता,सहायक अभियंताओं द्वारा पूर्ण हो चुके विकास कार्यों के बिलों को बनवा कर शीघ्रता से भुगतान करवाने, आयुक्त द्वारा लंबित पड़े हुए बिलों पर शीघ्र कार्यवाही कर उनका भुगतान करवाने, लेखा शाखा में जो बिल लबित पड़े हुए हैं उन बिलों को आयुक्त द्वारा तुरन्त पारित करवाने, कोरोना काल की परिस्थिति में ठेकेदारों का रिव्यू पंजीयन 6 माह के लिए स्थगित करने आदि की मांग थी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त समस्याओं का पूर्ण समाधान नहीं होने तक सभी निविदाओं का पूर्ण रुप से बहिष्कार और विकास कार्य बन्द कर दिए जाएंगे।