जोधपुर, शहर के महामंदिर स्थित मटकी चौराहा के नजदीक दो दिन पहले पीएनबी एटीएम में तोड़फ़ोड़ कर सेंध लगाने के प्रयास करने वाले युवक का आज भी सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस उसकी पहचान के प्रयास में जुटी है। इस एटीएम में 16 लाख रूपए रखे थे। मगर वो बच गए थे। महामंदिर पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में दिखे चेहरे के आधार पर उसकी तलाश जारी है। एटीएम में सेंध का प्रयास करने वाला आस पास के एरिया का रहने वाला हो सकता है। इस बारे में पुलिस गहन पड़ताल कर रही है।
एटीएम में तोडफ़ोड़ का आरोपी नहीं लगा हाथ

ByEditor in Chief- RS Thapa
Feb 5, 2021 ##अपराध, ##एटीएम, ##जोधपुर, ##तोड़फोड़, ##थाना, ##पीएनबी, ##महामंदिर