made-101-kg-of-lapsi-in-the-gaushala-and-fed-it-to-the-cows

गौशाला में 101 किलो लापसी बनाकर गायों को खिलाई

जोधपुर,पितृपक्ष की अमावस्या पर रविवार को बालाजी जत्था द्वारा पाबुनाडा गौशाला में 101 किलो लापसी बनाकर गायों को खिलाई गई। खेमाराम ऐणिया ने बताया कि संस्थान द्वारा लगातार एक माह तक गौ माता को औषधीय लड्डू बनाकर खिलाए गए। गौरीशंकर ऐणिया ने बताया कि संस्थान द्वारा समय-समय पर गौ माता के लिए चारे पानी की व्यवस्था की जाती है। इस पुनीत कार्य में राहुल ऐणिया,राजु, विरमाराम, पन्नालाल, कानाराम,अर्जुन,तिलोक, पिंटू, पप्पू राम, सांवरलाल, अशोक, पंकज, गोपाल, एवं किशोर आदि ने धर्मार्थ कार्य में सहयोग किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews