ऑल इण्डिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोशिएशन का सम्मेलन आयोजित

जोधपुर,आल इण्डिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोशिएशन का ग्यारहवां सम्मेलन शनिवार को रातानाडा स्थित महेश्वरी भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन में देश के विभिन्न महानगरों से आए करीब तीन सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक,जोधपुर के उप महा प्रबंधक दिलीप पटनायक थे।

एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक नीरज कुमार एवं आल इण्डिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाइज एसोशिएशन के महासचिव सीएन प्रसाद (बैंगलोर) विशिष्ट अतिथि थे। सचिव डीके परियानी ने अतिथियों का स्वागत किया। महासचिव आरके धूत तथा प्रवक्ता विमल श्रीवास्तव ने बताया कि वक्ताओं ने सम्मेलन में रिटायर्ड बैंक कर्मियों की समस्याओं पर अपने अपने विचार रखे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews