जोधपुर, शहर में वाहन चोरी की घटनाएं जारी हैं। पुलिस ने वाहन चोरों की गैंग को पकड़ कर पिछले दिनों ही 40 के करीबन गाड़ीय़ों को बरामद किया था। मगर वाहन चोर अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। गत 24 घंटों में शहर में अलग अलग स्थानों से आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पार हो गई। बासनी थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: यूपी हाल बासनी क्षेत्र में फैक्ट्री में काम करने वाले प्रवीण पुत्र चन्द्रशेखर यादव ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 2 फरवरी को अज्ञात व्यक्ति एक उद्योग के सामने बासनी में खड़ी बाइक को चुराकर ले गया। इसी तरह शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि नेहरू कॉलोनी रातानाडा निवासी खिंवराज पुत्र मोहनलाल रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शाम को वह मिल्कमैन कॉलोनी के एक ढावे में आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। देवनगर थाने में में दी रिपोर्ट में दाउ की पोल सूंथला निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र समंदर हुसैन ने पुलिस को बताया कि हाऊसिंग बोर्ड क्षेत्र में खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। इधर सदर बाजार पुलिस के अनुसार सुभाष एंक्लेव कॉलोनी एयरफोर्स एरिया निवासी रक्षित पुत्र हेमाराम चौधरी की बाइक साइकिल मार्केट से चोरी हो गई।