कार्रवाई की मांग को लेकर एक गुट ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

  • किन्नरों के गुट का झगड़ा
  • कलेक्ट्रेट के बाहर तालियां बजाकर किया प्रदर्शन

जोधपुर,शहर में किन्नर समाज के बने दो गुटों में आए दिन झगड़ा होता है। किन्नरों के बीच कई बार मुकदमेबाजी हो रखी है। कुछ की तो ट्रायल भी चल रही है। आज किन्नर समाज की कांता बुआ की तरफ से अन्य किन्नर गुट की सरोज मौसी और उसके चेलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
इससे पहले किन्नरों ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर तालियां बजाकर प्रदर्शन किया।

A group submitted a memorandum to the District Collector demanding action

किन्नर कांता बुआ चेला दाखू बाई ने ज्ञापन में बताया कि दूसरी किन्नर सरोज मौसी और उसके चेले उन्हें तंग और परेशान करते हैं। आए दिन झगड़े, मारपीट और जान की धमकियां देते हैं। इस बारे में पहले भी मंंडोर, महामंदिर थानों में केस दर्ज करवाए जा चुके हैं जिसमेें अभी जांच चल रही है। किन्नर कांता बुआ का कहना है कि किन्नर सरोज मौसी आदि मिलकर उन्हें बदनाम करने के इरादे से हाल में समाचार पत्रों में गलत संदेश छपवाए हैं। ज्ञापन देने से पहले किन्नर कांता बुआ और उसके चेलों की तरफ से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर तालियां बजा एवं नाचगान कर प्रदर्शन किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews