silver-worth-two-lakh-and-cash-of-30-thousand-crossed-from-a-deserted-house

सूने मकान से दो लाख की चांदी और 30 हजार की नगदी पार

जोधपुर,शहर के निकटवर्ती सुंदर बालाजी कॉलोनी उम्मेद सागर के पास में एक सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाकर वहां से दो लाख की चांदी और 30 हजार के नगदी के साथ दो मोबाइल फोन चुरा ले गए। पीड़ित महिला की तरफ से इस बारे में राजीव गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि सुंदर बालाजी कॉलोनी उम्मेद सागर के पास में रहने वाली लीला पत्नी बंशी बंजारा ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके मकान से अज्ञात चोरों ने सवा किलो चांदी,एक चांदी का भारी कंदोरा,दो मोबाइल और 30 हजार की नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews