Doordrishti News Logo

विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी के प्रकरण दर्ज

जोधपुर, शहर में बाइक चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा प्रकरण दर्ज किए गए हैं। उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में नागौरी गेट कलाल कॉलोनी निवासी जितेन्द्र पुत्र किशनलाल खटीक ने पुलिस को बताया कि 2 सितंबर की दोपहर के समय वह राइकाबाग रेलवे स्टेशन पर आया था जहां पर खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया। उदयमंदिर थाने में ही दी रिपोर्ट में त्रिलोकचंद पुत्र डूंगरराम माली ने पुलिस को बताया कि 4 सितबर की दोपहर के समय उम्मेद कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के पास खड़ी उसकी हीरो होंडा को अज्ञात चोर चुराकर ले गया।

जबकि देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में सम्राट नगर निवासी भगवाना राम पुत्र फुसा राम विश्नोई ने पुलिस को बताया कि वह मसूरिया मेले कंट्रोल रूम के पास 3 सितंबर की सुबह 8 बजे के करीब बाइक खड़ी की थी जिसको रात्रि 8 बजे संभाला तो मौके से गायब थी।

शास्त्रीनगर पुलिस के अनुसार जैसलमेर हाल यूआईटी कॉलोनी प्रताप नगर निवासी दिव्यांशु गोयल पुत्र राजेश गोयल ने पुलिस को बताया कि सेक्टर सी में खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर सदर थाने के पीछे रहने वाले संजय देवड़ा पुत्र लक्ष्मण देवड़ा ने पुलिस को बताया कि  पांचवी रोड़ से बारहवीं रोड़ के बीच में खड़ी की उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।

बनाड़ पुलिस के अनुसार शिव मंदिर मार्ग जेल के पास रहने वाले सुनिल पुत्र मनोहलाल ने पुलिस को बताया कि उसने जगमाल के पंप के सामने रातनाडा में अपनी बाइक खड़ी की थी जिसको अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews