958-100-kg-illegal-doda-poppy-recovered

958.100 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद

  • बंद बाड़े में पिकअप में लादा गया
  • एक तस्कर गिरफ्तार
  • नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस

जोधपुर,जिले की ग्रामीण पुलिस ने देर रात बोरूंदा कस्बे में एक बंद बाड़े में मुखबिरी सूचना पर रेड दी। यहां पर एक पिकअप में लादा गया 958.100 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। यह डोडा पोस्त 46 प्लास्टिक कट्टों में भरा था। पुलिस ने वहां मौजूद एक शख्स को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि रात को बोरूंदा थानाधिकारी एसआई हुकमगिरी को मुखबिरी सूचना मिली कि कस्बे मोतीलाल गुर्जर के बंद बाड़े में एक पिकअप में अवैध रूप से डोडा पोस्त लादा गया है। इस पर थानाधिकारी हुकमगिरी,एएसआई सुखराम, हैड कांस्टेबल समयराम मीणा आदि वहां पहुंचे। पुलिस को देखकर एक शख्स ने भागने की कोशिश की। तब उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस शख्स ने अपना नाम दिनेश पुत्र मनीराम विश्रोई बताया और गांव चिरढाणी पीपाड़ शहर का होना कहा।

इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ पिकअप की तलाशी। तब 46 कट्टों में 958.100 किलो अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। एसपी कयाल ने बताया कि इस बारे में अब आगे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। अभियुक्त से गहन पड़ताल चल रही है। बाड़ा मालिक मोतीलाल गुर्जर का भी पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews