Doordrishti News Logo

विभिन्न समाज,संस्कृतियां देश को बांधती हैं एकता के सूत्र में-शेखावत

  • सिंधी समाज के वीएसएसएस फेस्टिवल सम्पन्न
  • पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी थे विशिष्ट अतिथि
  • सिंधी समाज के वीएसएसएस फेस्टिवल में विभिन्न प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

जोधपुर,केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि,विभिन्न समाज और संस्कृतियां देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करती हैं। वे
जोधपुर के चौपासनी स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित विश्व सिंधी सेवा संगम के फेस्टिवल को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अनेकता में जिस तरह एकता का स्वरूप लिए ये हमारी संस्कृति सभी समाज को आपस में जोड़ कर रखती है वह हम सभी की सबसे बड़ी ताकत है। सिंधी समाज द्वारा जिस तरह से अलग-अलग क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। जोधपुर के जनप्रतिनिधि होने के नाते देश भर से इस कार्यक्रम में शामिल होने आए सभी सिंधी समाज की परिवारों का स्वागत करता हूं और विश्वास व्यक्त करता हूं कि आप सभी की आपसी एकता इसी तरह समाज को प्रगति की ओर आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।

कार्यक्रम मर बड़ी संख्या में देश भर से सिंधी समाज के लोग आए थे। उन्होंने सिंधी समाज के अंतरराष्ट्रीय संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम की ओर से आयोजित फेस्टिवल में शिरकत करने के साथ विभिन्न क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने विश्व सिंधी सेवा संगम की राजस्थान यूथ अध्यक्ष सुरभि दूदिया ने बताया कि सिंधी समाज के प्रमुख संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम संस्थान द्वारा जोधपुर में वीएसएसएस फेस्टिवल के तहत उन प्रतिभाओं को सम्मानित गया,जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में विशिष्टता हासिल करते हुए समाज का नाम रोशन किया है। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया,पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजू मनवानी व संस्थापक गोपाल सजनानी ने भी शिरकत की।

विश्व सिंधी सेवा संगम संस्थान की नेशनल यूथ प्रेसिडेंट अमृता एस दूदिया के नेतृत्व में आयोजित इस वीएसएसएस के फेस्टिवल में विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विशेष तौर पर समाज सेवा के क्षेत्र में समाजसेवी कंवर राम सुरेश के दूदिया स्मृति पुरस्कार से समाजसेवी पवन सिंधी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में अहमदाबाद के चंदानी फाउंडेशन,राजेश भेरवानी,शिक्षा क्षेत्र में उषा चेलानी,कला व साहित्य क्षेत्र में अनुराधा आडवाणी,लीला कृपलानी, हरीश देवनानी,पत्रकारिता क्षेत्र में केडी इसरानी,फैशन क्षेत्र में चाहत टेवानी,खेल के क्षेत्र में हरीश चावला, जिया गमनानी,व्यवसायिक क्षेत्र में सीपी माखीजानी,स्वास्थ्य क्षेत्र में डॉ दीपा बालानी,डॉ कुमार केवलरामानी, पुलिस सेवा क्षेत्र में जितेंद्र गंगवानी, भारती ठाकुर व सोशियल मीडिया क्षेत्र में योगदान के लिए भाग्यश्री दरयानी व प्रोत्साहन पुरूस्कार से ऋचा गंगानी को सम्मानित किया गया।

आयोजन को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी मोना हरवानी,भरत दयानी,सुरभि दूदिया,कैलाश नेभनानी, ममता मनानी,दीया फुलवानी,दीपा थारवानी,रीमा संगतानी,भावना  मोटवानी,सोनिया सावलानी,भूमि गमनानी,प्रिया मेघरजानी, ललित पारवानी,आंचल गिडवानी,टीषा गिडवानी, कमलेश थदानी व कई कार्यकर्ताओं की बड़ी टीम उपस्थित थी। फेस्टिवल में जानी-मानी डीजे तुहिना व सिंधी समाज के हास्य कलाकार दीपेश वालेचा और असीम सिधवानी ने परफॉर्म किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

देर रात चाकूबाजी के आरोपी नहीं लगे हाथ फुटेज से तलाश

January 17, 2026

आर्मी पेंशनर्स अस्पताल से महिला का छह तोला सोने का हार चोरी, केस दर्ज

January 17, 2026

महिला कांस्टेबल की फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट,केस दर्ज

January 17, 2026

आरोपी को 2 साल की कठोर सजा व 20 हजार रुपए जुर्माना

January 17, 2026

शराब की पार्टी के बाद युवक को एसयूवी से धक्का देकर नीचे फेंका आरोपी ढाबा चालक गिरफ्तार

January 17, 2026

एमबीएम विवि.में राष्ट्रीय जलशक्ति हैकाथॉन कार्यशाला सम्पन्न

January 17, 2026

शील्ड विजेताओं का जोधपुर स्टेशन पर जोरदार स्वागत

January 17, 2026

कचरा निस्तारण को 180 टन प्रतिदिन क्षमता का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनेगा

January 17, 2026

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने गरीबों को बांटे निःशुल्क गर्म कपड़े

January 17, 2026