हाइफा हीरो दलपत सिंह को 23 सितंबर को दी जाएगी श्रद्धांजलि

जोधपुर, शहर में आगामी 23 सितम्बर को हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 104 वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसी दिन रावणा राजपूत समाज का राष्ट्र्रीय महासम्मेलन जोधपुर के रावण का चबूतरा में होगा। इसके लिए रावणा राजपूत समाज के युवाओं का प्रशिक्षण शिविर जोधपुर में रखा गया।

देशभर से आए 300 युवाओं को ट्रेनिंग

श्रीअखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के शिविर प्रभारी देवी सिंह सिसोदिया ने बताया इस शिविर में राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित देशभर के 300 युवाओं ने प्रशिक्षण लिया। युवाओं को राष्ट्र्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी,जयपुर से मेघ सिंह पंवार, रणवीर सिंह परिहार, जैसलमेर से उम्मेद सिंह तंवर, बीकानेर से गजेंद्र सिंह सांखला, नागौर से रणवीर सिंह बिरलोका सहित समाज के कई लोगों ने ट्रेनिंग दी।

तोपों का मुकाबला तलवार से करने वाले वीर को श्रद्धांजलि

श्रीअखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी ने बताया हाइफा हीरो दलपत सिंह शेखावत ने 104 साल पहले तोपों का मुकाबला तलवारों से करते हुए एक घंटे में जीत हासिल कर हाइफा शहर को आजाद करवाया था। ऐसे योद्धा को देश के इतिहास में उचित जगह नहीं मिली। रावणा राजपूत समाज देश के इस अद्वितीय योद्धा को उनका सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष करेगा।

समाज करेगा विशेष आरक्षण की मांग

समाज अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल है लेकिन राजस्थान की पिछड़ा वर्ग की सूची में सक्षम जातियों के शामिल होने से अत्यन्त पिछड़े रावणा राजपूत समाज को शासन प्रशासन में न तो प्रतिनिधित्व मिल रहा है और न ही हमारे बच्चों को ओबीसी आरक्षण का फायदा मिल रहा है। इसलिए हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि मुगल कालीन नामों को विलोपित करने के साथ रावणा राजपूत जाति और उसके समकक्ष जातियों को मिलाकर गुर्जर और चार अन्य जातियों की तरह अलग से आरक्षण दिया जाए। 23 सितंबर को रावण का चबूतरा मैदान में होने वाले राष्ट्रीय महासम्मेलन में करीब एक लाख से अधिक सदस्यों के शामिल होने की संभावना है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews