Doordrishti News Logo

गणेश चतुर्थी बुधवार को,सजने लगी प्रथम पूज्य गणपति प्रतिमाएंजोधपुर, शहर में कोविड के दो साल बाद फिर से गणेश महोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। गणेश चतुर्थी पर विघ्न विनायक को घरों और मंदिरों में स्थापित करने के लिए शहर की सडक़ों और दुकानों पर गणपति बप्पा की प्रतिमाएं सज गई हैं।

मिट्टी की प्रतिमाएं बनी उत्साह का केंद्र

इस बार भी मिट्टी की प्रतिमाओं को लेकर उत्साह दिख रहा है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी 31 अगस्त से शुरू होने वाले इस दस दिवसीय समारोह में रवि,शुक्ल और ब्रह्म योग बन रहे हैं। भगवान गणेश के जन्मदिन पर भक्त विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद गणेश प्रतिमाएं स्थापित करेंगे। यह समारोह गणेश चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तक चलेगा।

शहर के चौराहों पर सजने लगी प्रतिमाएं

अब शहर की प्रमुख चौराहों पर गणेश की प्रतिमाएं सजनी शुरू हो गई। लोगों ने अभी से खरीदफरोख्त शुरू कर दी है। इस बार गणेश महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। घरों में भी गणेश उत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: